Samastipur News:बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग स्थित सुभाष चौक को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया.

By Ankur kumar | July 21, 2025 5:53 PM

Samastipur News:ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 में पिछले कई दिनों से बिजली बाधित है. इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग स्थित सुभाष चौक को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. उपस्थित लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली बाधित है. लोगों के बीच पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई बार विभाग से शिकायत की गयी. इसके बाद रविवार को पुराना ट्रांसफार्मर लगाया गया. वह दो घंटे के अंदर ही पुनः जल गया. अंत में बिजली विभाग के जेई द्वारा आश्वासन दिया गया कि शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली चालू कर दिया जायेगा. इस आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद ताजपुर-समस्तीपुर पथ पर आवागमन सामान्य हो सका. इस बीच इस पथ से यात्रा करने वाले लोग मार्ग बदल कर गंतव्य की ओर जाने के लिए विवश रहे. वहीं भीषण गर्मी और धूप के बीच कामकाज वाले लोग घंटों जाम के जद्दोजहद में फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है