Political news from Samastipur:हसनपुर सहित पांच प्रखंडों में बनेगा सब्जी समिति का नया गोदाम : मंत्री

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने जिला अतिथिगृह के सभागार में विभाग की समीक्षा की.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 11:11 PM

Political news from Samastipur:समस्तीपुर : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने जिला अतिथिगृह के सभागार में विभाग की समीक्षा की. उनके द्वारा बैंक की जमा, एनपीए केसीसी ऋण, वसूली आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक के डिपोजिट में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें. एनपीए को कम किया जाये. साथ ही किसानों को ससमय केसीसी ऋण वितरण का भी निर्देश दिया. मंत्री द्वारा मौके पर तीन सहकारी समितियों आईएफएफडीसी उजियारपुर, चैता उत्तरी पैक्स तथा जितवारपुर निजामत पैक्स को क्रमशः सात लाख और पांच-पांच लाख का उवर्रक ऋण स्वीकृति पत्र भी दिया. उनके द्वारा किसानों को ससमय खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अन्य पात्र समितियों को भी उर्वरक ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया गया.इस अवसर पर जिला के चार पैक्सों और मिल्क यूनियन मोरवा उत्तरी पैक्स, सारंगपुर पूर्वी पैक्स, खानपुर प्रखंड के सिवैसिंगपुर पैक्स, उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा तुला पैक्स तथा सॉगर मिल्क यूनियन को एक-एक माइक्रो एटीएम दिया गया. माइक्रो एटीएम के माध्यम से इन समितियों का कार्यक्षेत्र बढ़ेगा, इनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी. मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि अन्य पैक्सों एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में भी कलस्टर बनाकर जमा एजेंट को कार्यान्वित करना सुनिश्चित करेंगे.

– सहकारिता मंत्री ने किया सहकार भवन का उद्घाटन

मंत्री ने जिले में नवनिर्मित सहकार भवन का भी उद्घाटन किया. सहकार भवन में एक ही भवन में सहकारिता से संबंधित सभी कार्यालय रहेंगे. मंत्री ने जिले के पांच प्रखंडों दलसिंहसराय, सिंघिया, पटोरी, कल्याणपुर तथा हसनपुर प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति में प्रति इकाई 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन एवं गोदाम का भी शिलान्यास किया. मंत्री ने बताया गया कि इन इकाईयों को प्रदेश के सभी प्रखंडों के मुख्यालय में स्थापित किया जायेगा. उसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि काश्मीर के गुनाहगारों को चुनचुनकर सजा दी जायेगी. मौके पर रोसड़ा विधायक विरेन्द्र पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, विकास कुमार बरियार, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, दरभंगा प्रमंडल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, निदेशक मंडल के रामकलेवर प्रसाद सिंह, राम कुमार यादव, प्रभा कुमारी, राम कुमार झा, पूसा सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्या संगीता कुमारी, बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार राय ने की. संचालन एमडी राजा बाबू कर रहे थे. धन्यवाद ज्ञापन डीसीओ अरुण कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है