Samastipur News:धूमधाम से मनेगी वीर कुंवर सिंह की जयंती
स्थानीय बाजार में रविवार को क्षत्रिय चेतना मंच के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने की.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : स्थानीय बाजार में रविवार को क्षत्रिय चेतना मंच के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने की. संचालन सचिव चंद्रशेखर सिंह ने किया. इस दौरान मंच की ओर से बीते दिनों आयोजित पृथ्वीराज चौहान जयंती कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई. साथ ही 23 अप्रैल को मोहनपुर प्रखंड के डुमरी में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मति से सदस्यों ने निर्णय लिया. इस मौके पर सुरेश्वर प्रसाद सिंह, रामबहादुर सिंह, विजय सिंह, रामबाबू सिंह, गुलाब सिंह, पप्पू सिंह, अरुण कुमार सिंह, राणा संजीव सिंह, अमित कुमार सिंह, भाई रणधीर मौजूद थे.
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर मोहल्ला में रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हसनपुर मोहल्ला के ही बिजली सहनी के पुत्र 44 वर्षीय रामबाबू सहनी के रुप में बताई गई है. जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी रामबाबू सहनी मजदूरी कर जीविकोर्पजन करते थे. परिजनों ने बताया कि रविवार को रामबाबू अपने घर में बिजली के बोर्ड में तार लगा रहे थे. इस क्रम में उन्हें बिजली का करंट लगा. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में उसे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद सदर अस्पताल में मृतक के परिजन शव वाहन पर मृतक का शव रखकर घर निकल गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
