Samastipur News:नगर परिषद कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

नगर परिषद कि सामान्य बैठक बुधवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई.

By Ankur kumar | July 16, 2025 6:46 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नगर परिषद कि सामान्य बैठक बुधवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई. मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन की अध्यक्षता एवं उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक का संचालन ईओ अजय कुमार ने किया. इसमें स्ट्रीट लाइट लगाने, कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने, प्रॉपर्टी टैक्स लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. नगर परिषद क्षेत्र में 4200 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि 120 वाट और 90 वाट की लाइट पूरे क्षेत्र में लगाया जायेगा. कई पार्षदों ने सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल को हटाने और दर्जनों नये पोल लगाने की मांग की. बैठक में कई पार्षदों ने राशन वितरण में अनियमितता, आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत, पीएचडी विभाग द्वारा मरम्मत में देरी, कई वार्डों में पानी सप्लाई बंद रहने एवं वंचित परिवारों को नल-जल योजना से नहीं जोड़ने को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए सुधार लाने की बात कही. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, ममता कुमारी, उज्ज्वल कुमार, संजू राय, सुधीर कुमार गुप्ता, सुलेखा देवी, विजय पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है