Samastipur : वैशाली एक्सप्रेस में ब्रेक वाइंडिंग

समस्तीपुर-मुजफ्फपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास वैशाली एक्सप्रेस में ब्रेक वाइंडिंग हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | November 11, 2025 10:15 PM

समस्तीपुर . समस्तीपुर-मुजफ्फपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास वैशाली एक्सप्रेस में ब्रेक वाइंडिंग हो गयी. जानकारी अनुसार गुमटी नंबर 77 के पास यात्रियों ने देखा कि बोगी से धुआं तेजी से उठ रहा है. यात्रियों इसको देखकर शोर मचाने लगे. इसके बाद ट्रेन को रोका गया. सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट के जनरल बोगी के ब्रेक वाइंडिंग से यात्री जल्द ट्रेन से बाहर आ गये. यात्री अपनी जान बचाने को ट्रेन की बोगी से कूदने लगे. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं रेल अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया. जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है