Vaibhav Suryavanshi of Samastipur:समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ चयन

समस्तीपुर के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया है.

By Ankur kumar | May 23, 2025 7:06 PM

Vaibhav Suryavanshi of Samastipur: समस्तीपुर :

आईपीएल 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियों में आये समस्तीपुर के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया है. इसमें भारत अंडर 19 टीम 5 वनडे व 2 मल्टी-डे मैच एक वॉर्मअप मुकाबला खेलेगी. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद महज कुछ घंटे के लिए वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को अपने पैतृक निवास ताजपुर पहुंचे थे. जहां अपने परिवार व सगे संबंधियों से छोटी सी मुलाकात की. इस अल्प समय में परिवार वालों ने वैभव का भव्य स्वागत किया और ग्रामीणों ने वैभव की इस उपलब्धि पर केक काटकर एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. अपने लाल को सामने देख उनके पिता संजीव सूर्यवंशी और उनके परिवार के सभी सदस्य फूले नहीं समा रहे थे. इसके बाद वैभव बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये. बेंगलुरु में हाई प्रोफाइल कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

इंडियन जर्सी में दिखेगा वैभव

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने लाल के उपलब्धि पर खुशी जाहिर कहते हुए कहा कि आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रचने वाला वैभव का चयन इंडिया अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है. अब अंडर-19 विश्व कप एवं इंडिया जर्सी में लोग देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वैभव कुछ घंटे के लिए घर आया था लेकिन अंडर-19 इंडिया टीम में चयन की घोषणा के बाद वह तुरंत बेंगलुरु में आयोजित हाई प्रोफाइल कैंप के लिए रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है