Agriculture university news from Samastipur:डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का योगदान अव्वल : डा जाट

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक और सचिव डेयर डॉ. एमएल जाट से मुलाकात की.

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:00 PM

Agriculture university news from Samastipur:पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक और सचिव डेयर डॉ. एमएल जाट से मुलाकात की. इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. बता दें कि महानिदेशक डॉ जाट व कुलपति डॉ पांडेय मोदीपुरम में काफी दिनों तक साथ में काम कर चुके हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. जाट ने विश्वविद्यालय के अच्छे कार्यों की सराहना की. कहा कि अन्य संस्थानों में भी इसकी चर्चा होती रहती है. उन्होंने विशेष रूप से नमो दीदी ड्रोन योजना और डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के योगदान को उल्लेखनीय बताया. नमो दीदी ड्रोन योजना के तहत विश्वविद्यालय ने कई राज्यों के किसानों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण दिया है. इसमें महिला किसान की संख्या काफी अधिक है. भारत सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इन लोगों को ड्रोन भी उपलब्ध कराया गया है. जिसकी मदद से महिला किसान अच्छी खासी आय अर्जित कर रही है. इसके अतिरिक्त ड्रोन के उपयोग से किसानों को फसलों की निगरानी और प्रबंधन में भी मदद मिल रही है. कुलपति डॉ पांडेय और महानिदेशक डॉ जाट के बीच हुई मुलाकात में भविष्य की योजनाओं, सहयोग और साझेदारी के अवसरों पर भी चर्चा हुई. 2047 तक भारत को विकसित बनाने को लेकर विश्वविद्यालय की तैयारियां पर भी गंभीर विचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है