जलनिकासी की मांग कर अनशन शुरू करने का दिया अल्टीमेटम

क्षेत्र के खदियाही व भुसवर गांव के लोगों के बीच जलजमाव को लेकर तनाव बढ़ गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:18 PM

विभूतिपुर. क्षेत्र के खदियाही व भुसवर गांव के लोगों के बीच जलजमाव को लेकर तनाव बढ़ गया है. बताया जाता है कि विभूतिपुर पैक्स गोदाम चौक पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हाे रही है. चौक के समीप स्थित तालाब के खाली पड़े जमीन को लोगों ने अतिक्रमित कर घर बना लिया है. जिससे पानी का बहाव बाधित हो जाने के कारण जलजमाव की समस्या हो गयी है. भुसवर के लोग पैक्स गोदाम के बगल से नाला बनाकर जलनिकासी करना चाहते हैं, जबकि पैक्स गोदाम के प्रबंधक इस साइड से जलनिकासी होने पर भवन के धराशायी होने की आशंका जताते हुए लोगों की गोलबंदी कर इस कार्य को रोक दिया है. भुसवर के पंसस प्रदीप कुमार ने इस समस्या के निराकरण को लेकर कई बार प्रखंड प्रशासन से शिकायत की, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा तो पंसस ने एसडीओ को पत्र लिखकर आगामी 12 जुलाई से प्रखंड कार्यालय परिसर में जलनिकासी की मांग कर अनशन शुरू करने का अल्टीमेटम दे दिया है. मामले में मुखिया रणजीत कुमार महतो ने बताया कि इस समस्या को चंद लोगों ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. इस कारण निराकरण नहीं हो पा रहा है, जबकि जलजमाव से आमलोग परेशान हैं. दूसरी ओर बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. थाना पुलिस से भी सहयोग की मांग की गयी है. जल्द जलनिकासी का स्थायी समाधान निकाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है