Samastipur News:युवती पर फायरिंग कर भाग रहे दो युवक पुलिस के हवाले

थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शनिवार की रात्रि 9:00 बजे एक युवती पर अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है.

By PREM KUMAR | August 10, 2025 10:57 PM

Samastipur News:रोसड़ा : थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शनिवार की रात्रि 9:00 बजे एक युवती पर अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खैरा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी चंदन पासवान की पुत्री तानिया कुमारी (19) ने थाने को आवेदन दिया है. जिसमें चांदचौर गांव के राजगीर पासवान के पुत्र कुंदन पासवान, हरे राम महतो के पुत्र सुजीत कुमार महतो, खैरा गांव के अमरजीत पासवान के पुत्र सत्यम पासवान एवं नरेश पासवान के पुत्र संजीत पासवान को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि युवती गांव के मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर आ रही थी. इसी क्रम में आरोपितों ने युवती पर गोली चला दी. गोली युवती के दाहिने हाथ में लगी. जिससे वह घायल हो गई. सड़क पर गिरकर वह बेहोश हो गई. गांव के लोगों ने फायरिंग की आवाज पर दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे. जहां फायरिंग कर भाग रहे दो आरोपी कुंदन पासवान एवं सुजीत कुमार महतो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोच लिया. शेष आरोपी हथियार के साथ भागने में सफल रहा. तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है. पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि दोनों युवक को गिरफ्तार कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 266/2025 दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है