Samastipur News:सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक इलाजरत है. मृत अजय नोजल मैन का काम करता था.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:23 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक इलाजरत है. मृत अजय नोजल मैन का काम करता था. दिव्यांग शिवजी बिस्कुट बेचकर अपने परिवार का परवरिश करता था. घटना के बाद कापन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. बताया जाता है कि कापन स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के निकट सिंघियाघाट-बेगूसराय मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कापन वार्ड चार निवासी स्व. गणेशी रजक के पुत्र शिवजी रजक के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक लाल रंग की ब्रेजा कार तेज रफ्तार में खोकसाहा से सिंघियाघाट की ओर जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े शिवजी रजक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन में स्थानीय लोगों ने उसे विभूतिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों नेसमस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, हादसे की वजह बनी कार दुल्हन की तरह सजी-धजी थी. उसका चालक खुद को किसी अस्पताल का डॉक्टर बता रहा था. घटना के बाद चालक मौका पाकर फरार हो गया.

अलग-अलग घटना में मरने वाले दोनों युवक एक ही गांव कापन के थे

सूचना पाकर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से लाल रंग की ब्रेजा कार को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया. प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. मृतक शिवजी रजक और उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग थे. ग्रामीण शंकर रजक के अनुसार, मृतक परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जो बिस्कुट बेचकर अपने तीन छोटे बच्चों दो पुत्र और एक पुत्री का पालनपोषण कर रहे थे. अब परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है. इससे पूर्व थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रोसड़ा समस्तीपुर के मुख्य पथ पर भरपुरा पेट्रोल पंप के निकट हुई. सड़क हादसे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान कापन वार्ड 2 निवासी राज कुमार दास निराला के पुत्र अजय कुमार आजाद के रूप में की गयी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं जख्मी युवक की पहचान कोदरिया वार्ड 3 निवासी स्व. रामईश्वर महतो के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. अजय पेट्रोल पंप पर नोजलमैन का काम करता था. वहीं घायल नीतीश चाय दुकान चलाता था. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप मालिक के पौत्र की शादी थी. रात्रि में पंप बंद होने के बाद अजय और नीतीश बाइक सवार होकर शादी में शामिल होने समस्तीपुर जा रहा था. इसी दौरान भरपुरा पेट्रोल के निकट अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. पोस्टमार्टम के बाद अजय का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता राज कुमारी देवी, पिता राज कुमार दास निराला, पत्नी नूतन कुमारी, भाई नवल किशोर, अनुज कुमार, पुत्री दिव्यांशी, दिव्या और दिव्याशा समेत अन्य परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और उचित सहायता की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरार चालक की तलाश जारी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कापन की घटना में वाहन को जब्त कर लिया गया है. दोनों घटना की प्राथमिकी यातायात थाना में दर्ज कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है