फुलहारा में दो घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव के वार्ड एक में बुधवार रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये.

By DIGVIJAY SINGH | April 10, 2025 6:53 PM

हसनपुर. थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव के वार्ड एक में बुधवार रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये. पीड़ितों में मीना देवी और कन्हैया राय शामिल हैं. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान मीना देवी का पुत्र वेद प्रकाश राय जख्मी हो गया. पीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है