Samastipur News:दो अपराधियों को सात साल की सजा

थाना क्षेत्र के दो वांछित अपराधियों को ट्रायल स्पीड के माध्यम से सजा दिलाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया है.

By Ankur kumar | July 16, 2025 6:18 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दो वांछित अपराधियों को ट्रायल स्पीड के माध्यम से सजा दिलाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कल्याणपुर थाना के फुलहरा गांव निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र शक्ति कुमार व वैद्यनाथ पासवान के पुत्र वीरो पासवान को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से 7 वर्ष सश्रम कारावास व एक लाख रुपए का जुर्माने की सजा सुनायी गयी है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी का बताना है कि इस तरह के दंड दिये जाने को की खबर क्षेत्र में जाने से अपराध व अपराध करने वालों के बीच खौफ का माहौल बनेगा. अपराधी किसी भी परिस्थिति में बच नहीं पायेंगे. थानाध्यक्ष का बताना है कि अन्य चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चालू है. उनके विरुद्ध भी न्यायालय के माध्यम से कठोर सजा मिलने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है