Samastipur News:हरपुर एलौथ चौक से ट्रक पर लदी शराब बरामद

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के निकट ट्रक पर लदी शराब को बरामद की गयी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 19, 2025 6:49 PM

Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के निकट ट्रक पर लदी शराब को बरामद की गयी है. ट्रक पर करीब 144 लीटर शराब लदी थी. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक एवं खलासी को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिला के बिद्दुपुर थाना के खरिका वार्ड छह निवासी बीरचंद्र भगत एवं खलासी की पहचान बिदुपुर थाना के ही मोहनपुर खजबट्टा निवासी अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लदी है. छापेमारी की गई तो ट्रक से शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि शराब को कहीं बेचने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन जगह से शराब के साथ ट्रक एवं चालक,खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है