Samastipur News:आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

सिटी सेंट्रल के मोहनपुर रोड, भुइधारा, मूसापुर व जितवरिया शाखा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोकसभा आयोजित कर संवेदना प्रकट की गयी.

By PREM KUMAR | April 23, 2025 11:51 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल के मोहनपुर रोड, भुइधारा, मूसापुर व जितवरिया शाखा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोकसभा आयोजित कर संवेदना प्रकट की गयी. नेतृत्व करते हुए विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों से बचने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए. ताकि इसके बाद कोई आतंकवादी हमारे देश में हमला करने का दु:स्साहस न कर सके. शोकसभा में वंदना, श्रेया, आकृति, साक्षी, सक्षम, प्रिंस कुमार, अनमोल आदि थे. वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्या मुल्लथारा कविथा करुणाकरन, तन्मय चक्रवर्ती, मनीष पांडेय, प्रबंधक मनीष भारद्वाज, नवनीत झा, पूनम कुमारी, राधेश्याम, शिवेश कौशल, फैयाज अहमद, राहुल पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है