Samastipur News:शोकसभा कर दिवंगत शिक्षक को दी गयी श्रद्धांजलि

मध्य विद्यालय देसुआ के दिवंगत प्रधानाध्यापक संदीप कुमार के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी.

By PREM KUMAR | April 14, 2025 10:57 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मध्य विद्यालय देसुआ के दिवंगत प्रधानाध्यापक संदीप कुमार के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. टीचर्स क्लब की ओर से अनुमंडल मुख्यालय रोसड़ा में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बैजू राय ने कहा कि एक युवा साथी का अकस्मात यूं चले जाना हम शिक्षकों तथा शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सभा को महासचिव विपिन मिश्रा, जिला संयोजक सौरभ कुमार, सह संयोजक कौशल कुमार, शिक्षक प्रदीप शर्मा, कुमार विनोद पटेल, सीतेश कुमार, सत्यनारायण आर्य, रामानुराग झा, प्रदीप कुमार सिंह, ओमजी, ओंकार, अरुण कुमार भगत, निर्मल कुमार आदि ने भी संबोधित किया. शोकसभा के उपरांत निर्णय लिया गया कि 2000 बीपीएससी बैच के साथी के अचानक देहावसान हो जाने के कारण शिक्षकों की नियुक्ति के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत दिनांक 24 अप्रैल को पूर्व निर्धारित रजत जयंती समारोह तत्काल स्थगित किया जाता है. निर्णय लिया गया कि अब यह कार्यक्रम आगामी 6 मई को रोसड़ा स्थित एक निजी रिजॉर्ट में मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है