Samastipur news:परीक्षा के समापन पर किया पौधारोपण

डीबीकेएन कॉलेज नरहन के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शशि शेखर द्विवेदी व स्थानीय कालेजकर्मियों ने वृक्षारोपण कर किया.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:47 PM

Samastipur news:हसनपुर : प्रखंड के भारद्वाज महाविद्यालय सकरपुरा में डिग्री पार्ट 3 के परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसका सफलतापूर्वक समापन पर्यवेक्षक डीबीकेएन कॉलेज नरहन के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शशि शेखर द्विवेदी व स्थानीय कालेजकर्मियों ने वृक्षारोपण कर किया. भारद्वाज महाविद्यालय सकरपुरा के प्राचार्य पशुपतिनाथ पूर्वे ने कहा कि उनके महाविद्यालय में पहली बार डिग्री का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसे कॉलेज के कर्मियों के सहयोग से सफलतापूर्वक समापन हुआ. मौके पर परीक्षा नियंत्रक विजय कुमार झा, सचिव विमलेंद्र प्रसाद राय, हरि नारायण राय, सीताराम पंडित, रामानुज पाठक, रामरमन झा, नीतू कुमारी, मुकेश कुमार, रविशंकर राय, दीपक कुमार, ललित कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे.

बाल संसद का हुआ चुनाव

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय अमृतपुर में बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया गया. सदस्यों के चुनाव के लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री पद पर अनन्या कुमारी, उप प्रधानमंत्री के लिए अंशु कुमारी, शिक्षा मंत्री गमगम कुमारी, उप शिक्षा मंत्री नेहा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री मो. आमिर समेत कई बच्चों ने बाजी मारी. प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बच्चों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है