Samastipur News:टीआरई फोर : कक्षा एक से पांच के लिए कुल 170 रिक्त पद

स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली में देरी होना तय माना जा है. कारण है कि शिक्षा विभाग को अब भी कई जिला से कक्षा एक से 12 तक में शिक्षकों की रिक्ति नहीं मिल पाई है.

By ABHAY KUMAR | December 15, 2025 6:44 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली में देरी होना तय माना जा है. कारण है कि शिक्षा विभाग को अब भी कई जिला से कक्षा एक से 12 तक में शिक्षकों की रिक्ति नहीं मिल पाई है. सभी जिलों से रिक्ति नहीं आने से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई फोर) आयोजन की तिथि भी तय नहीं हो पा रही है. समस्तीपुर जिला ने विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में रिक्त भेज दी है. प्राथमिक विद्यालय कक्षा एक से पांच के लिए कुल 170 रिक्त पद पर शिक्षक की नियुक्ति होगी. इसमें सामान्य विषय के लिए 138 व उर्दू के लिए 32 पद रिक्त है. कक्षा छह से आठ के लिए गणित एवं विज्ञान विषय में 62, सामाजिक विज्ञान में 19, हिन्दी में 18, अंग्रेजी में 93, संस्कृत में 27, उर्दू में 16 पद रिक्त है. इसी तरह वर्ग नौवीं से दसवीं में कुल 286 पद रिक्त है. हिन्दी विषय में 38, अंग्रेजी में 39, विज्ञान में 8, सामाजिक विज्ञान में 29, संस्कृत में 122, उर्दू में 28, अरबी में 3, फारसी में 5, नृत्य कला में 11, अल्प दृष्टि बाधित में 1, वाच्य एवं भाषा दिव्यांगता में 2 पद रिक्त है. कक्षा 11वीं व 12वीं में अगल-अलग विषय में कुल 395 पद रिक्त है। जंतु विज्ञान में 4, वनस्पति शास्त्र में 43, रसायन विज्ञान में 135, गणित में 17, भौतिकी विज्ञान में 20, अर्थशास्त्र में 5, भूगोल में 10, इतिहास में 13, संगीत में 5, दर्शन शास्त्र में 1, राजनीति शास्त्र में 28, मनोविज्ञान में 14, समाजशास्त्र में 2, बिजनेश स्टडीज में 3, अंग्रेजी में 1, हिन्दी में 1, संस्कृत में 20, उर्दू में 38, मैथिली में 11, फारसी में 15, अरबी में 9 पद रिक्त है.

भर्ती में लागू होगा डोमिसाइल

टीआरई फोर में पहली बार व्यवस्था होगी कि राज्य के युवाओं के लिए लगभग 85 फीसदी सीटें रिजर्व रहेंगी. 15 फीसदी सीटों पर ही दूसरे राज्य के निवासी और बिहार के वैसे निवासी जिनकी मैट्रिक और इंटरमीडिए की डिग्री दूसरे राज्यों की है, की भर्ती होगी. डोमिसाइल लागू होने से बिहार के अधिक युवाओं को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा. कक्षा 5 तक के लिए शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य कोटि में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को ही मिलेगा. पहले तीन चरणों में उत्तरप्रदेश और झारखंड सहित अन्य राज्यों से महिला अभ्यर्थी काफी संख्या में नियुक्त हो गये हैं. इससे इतर बिहार लोक सेवा आयोग चौथे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत इस बार जो वैकेंसी आएगी उसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए पिछली वैकेंसी से अधिक आवेदक रहने की उम्मीद है और इस बार परीक्षा टफ होगी. मिली जानकारी के अनुसार डिस्टेंस मोड यानी एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चीट मिल चुकी है. इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है टीआरई-4 में सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए आवेदकों की संख्या तीन से चार लाख तक हो सकती है. बीपीएससी टीआरई 4 का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की पुष्टि से अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ गया है. लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अब नई उम्मीद के साथ तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है