Samastipur News:स्थानांतरित को विदाई व नये प्रभारी का किया गया स्वागत

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर के परिसर में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 8, 2026 7:19 PM

Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर के परिसर में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरके सिंह को विदाई व वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इरसाद अंसारी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कर्मियों ने दोनों चिकित्सा पदाधिकारी को मिथिला परंपरा के अनुसार चादर, पाग, माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उनके स्वस्थ जीवन जीने की कामना की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डा सिंह के 19 साल उजियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहने व इस दौरान उनके द्वारा लोगों के बीच अपनी मधुर व्यवहार, समय-समय पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. समाजसेवी सुशील कुमार व प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सूर्यकांत चौधरी ने दोनों पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट किया. बताते हैं कि डा आरके सिंह का स्थानांतरण तीन जिले के अपर महा निदेशक के पद पर होना बताया गया है. मौके पर डॉ राकेश झा, डा अर्जुन कुमार, डा जितेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एएनएम मंजू कुमारी, सावित्री कुमारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है