Samastipur News:एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र : प्रशिक्षक की हुई तैनाती, एप पर दर्ज होगी उपस्थिति

संशय पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ने पत्र जारी करते हुए सूची भेज विराम लगा दिया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 19, 2025 6:44 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र को स्थानांतरित करने की डीएम की अनुशंसा को लेकर उत्पन्न हुए संशय पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ने पत्र जारी करते हुए सूची भेज विराम लगा दिया है. कार्यकारी निदेशक ने डीएम की अनुशंसा फिलहाल किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेते हुए एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका खेल प्रशिक्षण केंद्र विद्यापतिनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में ही रहने देने का निर्णय लिया है. कार्यकारी निदेशक द्वारा जारी पत्र भी इसी ओर इंगित कर रही है. पत्र के अनुसार प्रशिक्षक की तैनाती कर दी गई है और उन्हे दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करने को कहा गया है. कार्यकारी निदेशक ने स्पष्ट कहा है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने राज्य में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन की घोषणा की है. इस पहल के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए विभिन्न विद्यालयों से प्रतिनियुक्त किये गये प्रशिक्षकों की सूची जारी की गई है. प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों को अपने नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से दो दिनों के भीतर केंद्र का प्रभार ग्रहण करना है. साथ ही, उन्हें इसकी सूचना संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य, जिला खेल कार्यालय और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को देनी होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम भी बनाये गये हैं.

– विद्यापतिनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में ही रहने देने का निर्णय लिया प्राधिकरण

सभी प्रशिक्षकों को अपने सभी कार्यों और सामानों की समीक्षा कर इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण कार्यालय में जमा करनी होगी. चयनित खिलाड़ियों को प्राधिकरण से अनुमोदन मिलने के बाद ही प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक और खिलाड़ियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जायेगा, जिस पर प्रतिदिन हाजिरी दर्ज करना अनिवार्य होगा. वही प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिन दोपहर 04:00 बजे से 04:30 बजे तक दिन-प्रतिदिन के रोस्टर की समीक्षा की जायेगी. इस पहल से राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है