Samastipur News:चुनाव जीतने के लिये बूथ जीतना जरूरी : सांसद

चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना जरूरी है. बूथों पर कार्यकर्ता जितने संगठित होंगे चुनाव जीतने में उतनी ही आसानी होगी. राजद कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:04 PM

Samastipur News: मोरवा : चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना जरूरी है. बूथों पर कार्यकर्ता जितने संगठित होंगे चुनाव जीतने में उतनी ही आसानी होगी. राजद कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की जरूरत है. यह बातें राजद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहीं. शनिवार को खालिसपुर में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के सामाजिक न्याय परिचर्चा पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी का बेहतरीन प्रदर्शन होगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की. संचालन रामशंकर राय ने किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा सभी मंचासीन लोगों को सम्मानित किया गया.

लालू यादव के कार्यकाल में गरीब-गुरबों, अतिपिछड़ों आदि को उनका उचित सम्मान अधिकार मिला

इस मौके पर पहुंचे वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया गया कि लालू यादव के कार्यकाल में गरीब-गुरबों, अतिपिछड़ों आदि को उनका उचित सम्मान अधिकार मिला है. स्थानीय विधायक रणविजय साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार हर क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है. हर पंचायत में इसको लेकर बैठक आयोजित की जायेगी. मरीचा के पूर्व मुखिया सुरेश राय, अनिल सहनी, नागेंद्र सिंह, प्रो अशरफ, अहमद रजा, सुरेश राय, विपिन सहनी, मो. नूर आलम आदि ने संबोधित किया. मौके पर बबलू यादव, रामानंद राय, रत्नेश कुमार, चमन कुमार, चुनचुन कुमार, मो. नसीम, विनोद राम, संतोष कुमार यादव, शंभू कुमार दास, मनोज राय, चंदन साह, धर्मेंद्र आर्य, योगेंद्र राय, विनोद राय, अरविंद राय, कौशलेंद्र कुमार, सदानंद झा, सुदर्शन पटेल, रवि कुमार, मनोज पटेल, सुनील राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है