Samastipur News:चकसिकंदर में आग लगने से तीन घर जल कर खाक

प्रखंड के चकसिकंदर वार्ड 2 में बुधवार की सुबह अगलगी की घटना हुई. चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया.

By PREM KUMAR | May 7, 2025 11:44 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के चकसिकंदर वार्ड 2 में बुधवार की सुबह अगलगी की घटना हुई. चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी. घर के भीतर सिलेंडर में आग पकड़ने से स्थिति और भयावह हो गयी. लोगों की भारी भीड़ जुटी. लेकिन आग की लपटें देखकर लोगों की हिम्मत जवाब देने लगा. दमकल की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ राख के ढेर में तब्दील हो गया. इस घटना में अरविंद राय, धर्मेंद्र राय व सरविंद राय के घर जल कर खाक हो गये. मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय, राजेश प्रसाद राय, सन्तोष यादव आदि मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेते हुए सीओ को इसकी सूचना दी. इस घटना में करीब पंद्रह लाख की सम्पति जलने का अनुमान है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रणविजय साहू पीड़ित परिवार से मिले. निजी कोष से आर्थिक मदद और अंगवस्त्र देकर ढांढस बंधाया. संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर अविलंब मुआवजे की राशि देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है