Samastipur News:आपसी विवाद में तीन दर्जन लोग जख्मी

प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

By Ankur kumar | October 21, 2025 6:53 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल की पहचान शिवनंदनपुर गांव के घनश्याम झा, गंगा पारण गांव की दाना देवी, छतरपुर गांव के रामचंद्र राम, अदौली गांव के चंदन सिंह, गोपालपुर गांव के गांव की नागो खातून, सोमनाहा की ललिता देवी, बिरसिंहपुर के मंतोष कुमार, शोभा देवी, गणेश कुमार, मिल्की रमौली के रामदेव पासवान आदि शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है