Samastipur News:मिर्जापुर में तीन दर्जन घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

स्थानीय पंचायत के वार्ड 10 स्थित मिर्जापुर गांव में बुधवार की दोपहर विश्वनाथ साहनी उर्फ खोवारी सहनी के घर में अचानक आग लग गई.

By PREM KUMAR | April 24, 2025 12:02 AM

Samastipur News:कल्याणपुर : स्थानीय पंचायत के वार्ड 10 स्थित मिर्जापुर गांव में बुधवार की दोपहर विश्वनाथ साहनी उर्फ खोवारी सहनी के घर में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते पछुआ हवा के कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक घर जल गये. इस घटना में लाखों रुपए के अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. घर में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से आग की लपट तेज हो गयी. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाना चाहा. परंतु सफलता नहीं मिली. सूचना पर कल्याणपुर थाने से पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ देवेंद्र कुमार व सीओ शशि रंजन ने पूसा थाने से छोटी बड़ी पांच अग्निशमन दस्ता दल को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें मिर्जापुर गांव के मोचन साह की पुत्री की शादी के लिए रात को बारात आनी है. आग लगने से शादी समारोह के लिए टेंट-पंडाल के साथ शादी के सामान जलकर खाक हो गये. पीड़ित परिवारों में पप्पू सहनी, राजनंदन सहनी, सुनील सहनी, विश्वनाथ सहनी, चंदेश्वर सहनी, राजू सहनी, मनोज सहनी, ननकी सहनी, राजू दास, अभिषेक सहनी, भुल्लर सहनी, नागेंद्र सहनी, फेकन सहनी, उधो दास, माधव दास, बिहार सहनी, मिहा सहनी, बैजू सहनी, लक्ष्मण सहनी, संजय सहनी, राजकिशोर दास, सुबोध सहनी, हरिलाल सहनी, कमलेश सहनी, भुल्लर सहनी, राजेश सहनी, रीता देवी, चंदन सहनी, जगदीश सहनी, राम किशोर दास, सूरज दास आदि शामिल हैं. इस घटना में राजनंदन सहनी की दो भैंस झुलस गयी. दर्जनों बकरी आग लगने से झुलस कर मर गई. सीओ श्री रंजन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आपदा कोष से मिलने वाली सहायता राशि अग्नि पीड़ितों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है