Samastipur News: छात्रों ने प्रस्तुत किये प्रभावशाली व विचारोत्तेजक स्लोगन
ष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथे दिन शुक्रवार को शहर के आरएनएआर काॅलेज में स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Samastipur News: समस्तीपुर : राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथे दिन शुक्रवार को शहर के आरएनएआर काॅलेज में स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक चेतना एवं सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में युवाओं ने राष्ट्र निर्माण, युवा शक्ति, सामाजिक एकता, नशामुक्ति, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर प्रभावशाली एवं विचारोत्तेजक स्लोगन प्रस्तुत किये. वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ओजस्वी, संवेदनशील एवं प्रेरणादायी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के निर्णायक मंडल द्वारा रचनात्मकता, विषयवस्तु, प्रस्तुति शैली एवं प्रभाव के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई. निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और इस प्रकार की प्रतियोगिता उनकी सोच, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक होती हैं. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. उमा शंकर प्रसाद द्वारा किया गया. निर्णायक मंडल डॉ. दीपक नायर, डॉ. सिराजुद्दीन अंसारी, डॉ. रत्नकृष्ण झा, शिक्षक चंद्रशेखर सिंह, डॉ. प्रेमलता शर्मा, डॉ. नंदिनी, डॉ. जयचंद्र झा, एनएसएस स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे. कविता पाठ प्रतियोगिता में शिवम कुमार प्रथम, विपुल कुमार द्वितीय व तृतीय स्थान सानिवा प्रवीण ने प्राप्त किया एवं स्लोगन प्रतियोगिता में कुशो कुमार प्रथम, द्वितीय अमितेश कुमार झा व तृतीय स्थान खुशी कुमारी ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
