Samastipur News:रेल कारखाना में पीओएच निर्माण को लेकर होगा अनशन

समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक शुक्रवार को माधुरी चौक पर संयोजक शत्रुधन राय पंजी की अध्यक्षता में हुई.

By PREM KUMAR | April 18, 2025 10:54 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक शुक्रवार को माधुरी चौक पर संयोजक शत्रुधन राय पंजी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंच के सदस्य सह भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माकपा के रघुनाथ राय, कांग्रेस के डोमन राय, ट्रेड यूनियन नेता एस के निराला आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. भोला टाकिज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, अटेरन चौक रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार, अनुमंडल रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान- कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाइन योजना आदि को मंजूरी देने की मांग को लेकर रेल कारखाना पर क्रमिक अनशन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. संबोधन में शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि भोला टाकिज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. फिर निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद शांभवी चौधरी द्वारा किया गया. लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. बार-बार शिलान्यास कर जिलावासियों को गुमराह किया जाता है.

Samastipur News:फायरिंग मामले में थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के बरई टोला में बुधवार की शाम हुई फायरिंग की घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है. इसमें एक प्राथमिकी अमीरलाल चौरसिया ने दर्ज करायी है. इसमें पूर्व पंसस रामदुलार चौरसिया, सुमंत चौरसिया, मंटुन चौरसिया, शंभू चौरसिया, शुभम चौरसिया, रजनीश चौरसिया, मनीष चौरसिया सहित अन्य को आरोपित किया गया है. इसमें अमीर लाल चौरसिया ने कहा है कि बाहर से अज्ञात व्यक्तियों को बुलाकर उक्त लोगों ने फायरिंग कराया है. घटना में पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किये हैं. वहीं दूसरी प्राथमिकी रामदुलार चौरसिया ने दर्ज कराते हुए अपने ग्रामीण अमीर लाल चौरसिया, हेमंत चौरसिया, सुमंत चौरसिया, जयंत चौरसिया, अंकेश कुमार, मनोज कुमार तरुण आदि को आरोपी बनाया है. इसमें उन्होंने तीन लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है. उजियारपुर पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस के अनुसार घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है