Samastipur News:दक्षिणी हरपुर में पेयजल बाधित करने को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत स्थित वार्ड 2 भुस्कौल के वार्ड सदस्य शबनम कुमारी ने नल-जल बाधित करते हुए ग्रामीणों को परेशान करने कर दिया.
Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत स्थित वार्ड 2 भुस्कौल के वार्ड सदस्य शबनम कुमारी ने नल-जल बाधित करते हुए ग्रामीणों को परेशान करने कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार इस मामले को लेकर शनिवार को मुखिया विजय कुमार साह के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच एक पंचायत कर समझौता करने का प्रयास किया गया. लेकिन फलाफल शून्य रहा. मुखिया श्री साह का कहना है कि सड़क बनाने के क्रम में जेसीबी से वार्ड 3, 5 एवं 7 का नल-जल के पाइप कट गया है. इसके लिए भी सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को सूचना देकर बुलाया गया है. जिससे आगे जेसीबी चले और पीछे से पलंबर कटे हुए पाइप का उसी समय मरम्मत कर पानी चलाते चले. इधर, वार्ड 2 के आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ के नाम प्रेषित आवेदन में इस बात की जिक्र करते हुए कहा है कि ग्राम सभा के माध्यम से मनोनीत नल-जल चालक चंदन कुमार महतो के घर पर वार्ड सदस्या पति अशोक ठाकुर अक्सर पहुंच कर मारपीट एवं गालीगलौज करते हैं. साथ ही श्री ठाकुर बोरिंग का चाबी उससे जबरन लेने का प्रयास करते हैं. उसे कहते हैं कि यह बोरिंग उनका है. उन्हीं के हिसाब से पानी चलाया जायेगा. इस मामले को लेकर बीडीओ रवीश कुमार रवि ने बताया कि आवेदन संज्ञान में है. मामले की जांच करा कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
