Samastipur News:युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाजरत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चकनूर रोड स्थित एक विवाह भवन के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया

By Ankur kumar | June 25, 2025 5:51 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चकनूर रोड स्थित एक विवाह भवन के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बीएड कालेज मुहल्ला के राकेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र वरुण सिंह के रुप में बतायी गयी है. उसके पीठ में गोली लगी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी संजय पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बीएड कालेज मुहल्ला के राकेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र वरुण सिंह बारहवीं के छात्र हैं. जख्मी ने बताया कि बुधवार दोपहर वह चकनूर रोड स्थित विवाह भवन के समीप दोस्तों से बातचीत कर रहे थे. इस क्रम में वहां हथियारबंद कुछ बदमाशों ने घेर लिया और गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जख्मी युवक ने फायरिंग करने वाले दो व्यक्ति की पहचान बतायी है, वह नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुहल्ला का रहने वाला है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो व्यक्ति की पहचान हुई है.

– घटना में संलिप्त दो आरोपित की हुई पहचान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच कर रही है. आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. फिलहाल, घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अचेतावस्था में है और कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. प्रारंभिक अनुसंधान में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाइ कर रही है. घटना में संलिप्त दो व्यक्ति की पहचान हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. एएसपी ने बताया कि जख्मी युवक और आरोपित पहले से एक दूसरे के परिचित हैं. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है