Samastipur News:सरायरंजन के मेयारी में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मेयारी पंचायत के वार्ड 13 में गुरुवार की रात घर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By PREM KUMAR | May 9, 2025 10:55 PM

Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मेयारी पंचायत के वार्ड 13 में गुरुवार की रात घर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान नन्की राय के पुत्र अमरजीत राय (28) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह टेलीफोन के माध्यम से जानकारी मिली कि फांसी लगा कर भाई ने आत्महत्या कर ली है. जब यहां आयी तो भाई का शव घर पर पड़ा हुआ था. जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी की भी फांसी लगने से ही मौत हुई थी. जिसकाे लेकर मायके वालों ने अमरजीत राय समेत घर के सभी सदस्य पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से अमरजीत राय समेत घर के सभी सदस्य घर से फरार चल रहा था. ग्रामीणों काे आशंका है कि गुरुवार की देर रात्रि को युवक ने डिप्रेशन के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है