Samastipur: प्रारंभिक जांच में खुलासा, मौत के पहले हुई थी महिला की बेरहमी से पिटाई

पुलिस की प्राथमिक छानबीन में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आ रहा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 17, 2025 5:16 PM

– लाठी व रस्सी किया गया बरामद

– एफएसएल की टीम ने शुरू की जांच

मोरवा :

हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा पंचायत में हुई एक महिला की कथित हत्या के मामले में मामला पेचीदा होता नजर आ रहा है. पुलिस की प्राथमिक छानबीन में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने रस्सी और डंडे को भी बरामद कर लिया है. एफएसएल की टीम उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के हाथ टूटे हुए थे. शरीर पर कई जगह चोट के गम्भीर निशान थे. इससे यह प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी. उसके बाद उसने आत्महत्या की या हत्या कर उसकी लाश को टांगा गया. यह जांच का विषय है. पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रमेश राय की पत्नी संगीता देवी की लाश को उसके ही घर से फंदे से लटकते हुए पाया गया था. घर वालों का कहना है कि उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. लेकिन परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की . तो गंभीर मामला सामने आया. इस बाबत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया गया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की बात बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. घर वाले सभी फरार बताये जाते हैं. मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन कर रही है. लोगों के बयान लिये जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. मंगलवार को थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एफएसएल की टीम के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस का कहना है कि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. मामले को लेकर ग्रामीणों का भी कहना है कि महिला की पिटाई हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है