Samastipur News:महिला ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड 12 की एक महिला ने गांव के चार लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड 12 की एक महिला ने गांव के चार लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अजीत पासवान की पत्नी अनीता देवी ने कहा है कि 1 दिसंबर को अपने दरवाजे पर गोबर से नीप रही थी. इसी दौरान ग्रामीण छोटे लाल पासवान के पुत्र हरहर पासवान दरवाजे से होकर जाने लगा. मना करने पर पिता-पुत्र सहित चार लोगों ने उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की. जिससे वे जख्मी हो गये. मारपीट के क्रम में दस हजार रुपए मूल्य की सोने की चकती व टाप लेकर चले गये. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 324/25 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ankur kumar

Ankur kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >