Samatipur : विभूतिपुर थाने में चौकीदारों की कटेगी हाजिरी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
विभूतिपुर . बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में चौकीदारों के साथ एक विवाद सामने आया है. सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाके में शराब की बिक्री नहीं होने का लिखित दें. इस पर चौकीदारों ने सामूहिक रूप से विरोध जताया. हाथ खड़े कर इनकार कर दिया. इससे नाराज थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को हाजिरी काटने की चेतावनी दी गयी. मामला तूल पकड़ता देख एसडीपीओ ने तत्काल हस्तक्षेप किया. दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया. इस घटना से थाना परिसर में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा. लेकिन उच्चाधिकारी के दखल से विवाद सुलझ गया. हालांकि थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा विवाद की बात से इनकार करते हुए कहा कि जब से कानून बना है तब से ही यह प्रावधान है कि चौकीदार गारंटी करेंगे कि उनके कार्य क्षेत्र में शराब का धंधा नहीं हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून के तहत थाना स्तर पर चौकीदारों से इलाके में शराब की स्थिति की रिपोर्ट लेना आम प्रक्रिया है. थाना पर वे गये थे. चौकीदारों के बीच उभरे गलतफहमियों को उनके स्तर से निबटारा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
