Samastipur : उत्कृष्ट गतिविधि के लिए काराधीक्षक ने किया सम्मानित

स्थानीय मंडल कारा में बिहार कारा दिवस पर आशा सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | December 12, 2025 6:35 PM

समस्तीपुर . स्थानीय मंडल कारा में बिहार कारा दिवस पर आशा सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने की. सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बंदियों के बीच समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को कराने के कारण कारा प्रशासन द्वारा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को एवं प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू को मोमेंटो देकर बंदी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव श्री वर्मा एनजीओ संघ बिहार के सचिव सह अधिवक्ता डॉ बबलू व शिक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक मनोज कुमार ने किया. मौके पर सहायक अधीक्षक कंचन कुमारी, प्रेरणा कुमारी एवं ज्योति कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है