Samastipur News:मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के न्यू शॉपिंग कंप्लैक्स रहा बंद

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित न्यू शॉपिंग कंप्लैक्स की सभी दुकानें विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैया के कारण हड़ताल पर रहे.

By Ankur kumar | May 20, 2025 7:24 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित न्यू शॉपिंग कंप्लैक्स की सभी दुकानें विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैया के कारण हड़ताल पर रहे. परिसर की दर्जनों दुकानें बंद होने से आमजनों एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं पदाधिकारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. क्योंकि विश्वविद्यालय परिसर में जरूरत की समान सभी इसी परिसर में उपलब्ध रहती है. दुकानदारों का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में एग्रीमेंट के तहत 2805 रुपए लगभग लिये जाते थे. वहीं 3 वर्षों बाद 10 प्रतिशत बढ़कर उसे 3086 रुपये के आसपास कर दिया गया. अब विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पिछले एग्रीमेंट को तोड़कर नये सिरे से एग्रीमेंट बनाये जायेंगे. इसमें 65 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया जो अब एक दुकान का 5100 रुपये किराया हो जाता है. दुकानदारों का कहना है कि पुराने एग्रीमेंट को तोड़ना और नये सिरे से विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एग्रीमेंट करने की बात कहा जाना यह कतई नियमानुकूल नहीं है. दुकानदारों का यह भी बताना है कि पूसा के नगर निगम क्षेत्र ग्रामीण में 8 रुपए प्रति स्क्वायर फुट एवं शहरी क्षेत्र में 15 रुपये स्क्वायर फुट किराया लिया जाता है. जबकि यहां अब 30 रुपया प्रति स्क्वायर फीट भारा वसूली की जाती है. नगर निगम के शहरी क्षेत्र से दोगुनी किराया दुकानदारों से वसूल कर रही है. मौके पर सहदेव दास, सत्येंद्र राय, अर्जुन ठाकुर आदि दुकानदारों ने विवि प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है