Samastipur : शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता है टीएलएम का मेला
स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कॉम्प्लेक्स स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया.
पूसा . स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कॉम्प्लेक्स स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की आगत अतिथियों सहित एचएम नूतन कुमारी एवं शिक्षकों ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एचएम ने कहा कि टीएलएम मेला सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि हमारे शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, शिक्षकों की रचनात्मकता और बच्चों के बेहतर भविष्य की एक झलक है. इस कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ने किया. इस टीएलएम मेला में प्रथमिक विद्यालय पूसा देवपार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूसा बाजार, प्राथमिक विद्यालय पूसा कन्या, बुनियादी अभ्यासशाला पूसा एवं प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोल पूसा भराव के शिक्षकों ने अपने अपने टीएलएम मॉडल के साथ उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में एचएम सह संचालक नूतन कुमारी, समन्वयक नवीन कुमार, शिक्षिका नूतन कुमारी, शिक्षिका ममता एवं शिक्षिका माधुरी कुमारी सहयोग दे रहे थे. इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान बुनियादी अभ्यासशाला पूसा, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोल पूसा भराव एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूसा बाजार ने प्राप्त किया. मौके पर उच्च विद्यालय पूसा के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
