profilePicture

Samastipur News:शिक्षा सेवकों व तालिमी मकरज को प्रतिदिन डेढ घंटे समर कैप चलाने का टास्क

स्थानीय बीआरसी सभागार में समर कैंप 2025 के संचालन के लिए शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई

By ABHAY KUMAR | May 28, 2025 5:45 PM
an image

Samastipur News: बिथान : स्थानीय बीआरसी सभागार में समर कैंप 2025 के संचालन के लिए शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. अध्यक्षता बीईओ मनोज कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने गणित में कमजोर बच्चों की जांच कर प्रतिदिन डेढ़ घंटे समर कैंप चलाने का निर्देश शिक्षा सेवकों एवं तालिमी मरकजों को दिया. केआरपी देव कुमार ने कार्यशाला का प्रारंभ कमाल गणितीय समर कैंप मैन्युअल से किया. उन्होंने समर कैंप के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए समर कैंप से संबंधित असर 2024 मूल्यांकन पत्र की जांच प्रक्रिया से अवगत कराया. समर कैंप के मैन्युअल पठन-पाठन की समय सारणी, लक्षित बच्चों का चिन्हीकरण प्रक्रिया एवं समर कैंप से संबंधित आंकड़ा संग्रह पर विस्तृत रूप से चर्चा की. केआरपी श्री कुमार ने कहा कि समर कैंप का संचालन 2 से 25 जून तक किया जायेगा. इसमें प्रतिदिन की जाने वाली शैक्षणिक, वार्मअप, गणित खेल एवं गणित संबंधित बातचीत, गणित की कहानी संबंधित गतिविधि शिक्षा सेवकों एवं तालीमी मरकजों द्वारा कैंप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. मौके पर शिक्षा सेवक रमेश कुमार, बलराम रजक, मनटुन चौधरी, मो. शकील आजाद, अफरोज रहमान, क्षमतालय फाउंडेशन के दीपक कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version