Samastipur : योजना लाभ से वंचित छात्रा के पिता ने बीइओ से की शिकायत
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर डीहा के प्रधानाध्यापक पर एक छात्रा के पिता ने गंभीर आरोप लगाया है.
सिंघिया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर डीहा के प्रधानाध्यापक पर एक छात्रा के पिता ने गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी को पिछले दो वर्षों से सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति और पोशाक योजना सहित किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक ने दुर्व्यवहार किया. सोनसा गांव के पंकज कुमार यादव ने बीइओ को दिये आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री राजनंदनी कुमारी विष्णुपुर डीहा विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा है. दो साल से पढ़ाई करने के बावजूद उसे कोई सरकारी सहायता नहीं मिली. जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब दिया कि इस विद्यालय से आपका बच्चा का कोई लाभ नहीं देंगे. जिसको शिकायत करना है कर दो. आवेदन में बताया है कि 11 दिसंबर को जब वह विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक से थैला वितरण के बारे में पूछा, तो प्रधानाध्यापक भड़क गये. उन्होंने कुछ नहीं आने की बात कही. बात बढ़ने पर प्रधानाध्यापक ने पंकज यादव के साथ कथित तौर पर गालीगलौज शुरू कर दी. आवेदन में यह भी बताया है कि पंकज यादव के साथ मौजूद भूषण यादव ने तुरंत अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया. जिसके बाद एचएम रुके. पीड़ित पिता ने दावा किया है कि उनके पास इस घटना के गवाह और वीडियो सबूत मौजूद हैं. पीड़ित पिता ने कार्रवाई की मांग की है. ताकि छात्रों को उनका हक मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. दूसरी ओर प्रधानाध्यापक रामशोभित पासवान ने संपर्क करने पर बताया कि आरोप निराधार है. वे जांच के लिए तैयार हैं. इधर, बीइओ मनोज झा ने बताया कि इस संबंध में एचएम से बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
