Samastipur News:पटाखा की जद में आने से पेट फट कर आंत आया बाहर

प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत स्थित भभौली टोला वार्ड 4 में मंगलवार की अहले सुबह छठ पर्व के दौरान पटाखा से एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | October 28, 2025 7:13 PM

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत स्थित भभौली टोला वार्ड 4 में मंगलवार की अहले सुबह छठ पर्व के दौरान पटाखा से एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. बालक की पहचान गांव के श्याम सहनी के पुत्र आशीष कुमार (10) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार श्री सहनी अपने घर के आगे में गड्ढे खोदकर सपरिवार छठ पर्व मना रहे थे. सुबह अर्घ के दौरान करीब 4 बजे बालक बम पटाखा छोड़ रहा था. गलती से पटाखा तेज आवाज के साथ पेट से जा टकराया. घटना स्थल पर ही बालक की आंत बाहर निकल गयी. परिजन उसे स्थानीय पीएचसी लाये. जहां ऑन डियूटी चिकित्सक ने गम्भीर स्थित देख सदर अस्पताल रेफर किया. उसे डीएमसीएच ले जाया गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ. डी. सिंह ने बताया कि बच्चे की बड़ी आंत बाहर आ गयी थी. जिसे अंदर कर स्टिच देकर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है