Education news from Samastipur:पीएम के कार्यक्रम के लिए निजी स्कूलों को बस देने का निर्देश दुर्भाग्यपूर्ण : आइसा
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के निजी विद्यालयों को बस उपलब्ध करने को ले पत्र जारी कर देने के लिए हर स्तर पर दवाब बनाया गया है. यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है.
Education news from Samastipur:समस्तीपुर : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से कहा है कि 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के निजी विद्यालयों को बस उपलब्ध करने को ले पत्र जारी कर देने के लिए हर स्तर पर दवाब बनाया गया है. यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है. अभिभावकों व उनके बच्चों के साथ नाइंसाफी है. 24 अप्रैल को कुछ निजी विद्यालय की स्थिति यह हो गयी है कि निर्धारित संख्या के अनुसार बस देने पर विद्यालय को बंद करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम के नजर में शिक्षा कभी भी प्राथमिकता नहीं रहा है. उनके मधुबनी आगमन के दिन मिथिला प्रमंडल के तीनों जिला दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर का निजी स्कूल बंद करने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जो कि इतिहास में पहली बार हो रहा है जब एक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रमंडल स्तर पर स्कूल को बंद किया गया. जिला प्रशासन के द्वारा लिए गए इस निर्णय से निजी स्कूल संचालक व अभिभावकों में काफी आक्रोश है.
हर विद्यालय से 100 विद्यार्थियों का पंजीयन करने का निर्देश
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में होने वाले प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल’ कार्यक्रम की विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल को होगी. मशाल पोर्टल पर खिलाड़ियों को पंजीकृत करने और बैट्री टेस्ट से संबंधित जानकारियों को अपलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. www.biharsportsmasha al.in पर जाकर खिलाड़ियों का पंजीयन होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ने डीइओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम 100 विद्यार्थियों का पंजीयन करने को कहा गया है. मध्य विद्यालय से आठवीं पास, माध्यमिक विद्यालय से 10वीं पास और उच्च माध्यमिक से 12वीं के विद्यार्थी जिनका पहले पंजीयन किया गया था, उन्हें डिलीट करना है. नव नामांकित विद्यार्थियों को एड किया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
