फाइनेंसकर्मी से लूट में लाइनर की भूमिका निभाने वाला गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा व एसआई वत्स राहुल राजहंस शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:40 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा व एसआई वत्स राहुल राजहंस शामिल थे. इसमें खरसंड पश्चिमी पंचायत के चाकरी टोल के शंकर सहनी के पुत्र मोहित सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के जून में उज्ज्वल जीवन फाइनेंस बैंककर्मी सरायरंजन थाना क्षेत्र के भरगामा गांव के राहुल कुमार से 2 लाख 48, हजार 613 रुपये की लूट की घटना हुई थी. इसमें गिरफ्तार युवक नामजद है. अभियुक्त पर लाइनर के रूप में कार्य करने का आरोप है. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि लूट के मामले में गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है