Samastipur News:पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक ने दी सांत्वना
दर्दनाक मौत की जानकारी पर स्थानीय विधायक अजय कुमार ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए महिषी गांव पहुंचे.
Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महिषी गांव में बिजली के करंट से महिषी वार्ड 12 निवासी जय नारायण राय उर्फ बाबा जी की पत्नी लीलम देवी की 23 अगस्त को हुई दर्दनाक मौत की जानकारी पर स्थानीय विधायक अजय कुमार ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए महिषी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्हें ढांढस बंधाया. विधायक ने कहा कि लीलम देवी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. अगर यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है, तो इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जायेगा. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास की जायेगी. उन्होंने बिजली विभाग से क्षेत्र में व्यवस्था को सुरक्षित और ठीक करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना फिर से न हो. बताया जाता है कि खेत से घास लेकर वापस आने के दौरान बिजली पोल की खंबे से बिजली प्रवाहित हो रही लटका तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
