Religious news from Samastipur:मूर्ति लूट कांड के लाइनर के परिवार वाले को मिला गांव बदर की सजा!

थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गई मूर्तियों की बरामदगी के बाद मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन किया.

By PREM KUMAR | April 27, 2025 11:42 PM

Religious news from Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गई मूर्तियों की बरामदगी के बाद मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन किया. इसमें लोगों ने इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुमन्त सिंह उर्फ विक्की के परिजनों को गांव छोड़ने की सजा सुनाई गई. लगभग आठ बीघा जमीन को ग्रामीणों के द्वारा जब्त कर मंदिर को सौंपी जायेगी. जिससे मंदिर का प्रबंधन चलेगा. इस महापंचायत में मुखिया रंजीत कुमार महतो, पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच अनिल कुमार सिंह, गिरीश प्रसाद सिंह, नन्द किशोर सिंह, मुंडेरक सिंह, शिवालय सिंह, रणजीत डॉन के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. बताया जाता है कि गत 13 अप्रैल को मूर्ति लूट हुई थी. इस घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने राजेश सिंह के घर ठहर कर रेकी की थी. उसका पुत्र ही सभी अपराधी को बुलाया था. इसकी पुष्टि पुलिस अनुसंधान एवं गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकृति बयान में होने के बाद इस परिवार के प्रति लोगों में आक्रोश उभरा था.

महापंचायत ने सुनाया फैसला

विक्की के परिजनों ने 5 दिनों के अंदर उसे सरेंडर कराने की बात कही थी. लेकिन विक्की के परिजनों ने गांव छोड़कर बाहर चला गया. इसकी भनक लगते ही गांव में महापंचायत आयोजित कर लोगो ने फैसला लिया कि अब उसे गांव बदर ही रखा जायेगा. विक्की की खता की सजा उसके परिजनों के मिलने की चर्चा चहुंओर है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने पंचायत के फैसले से अनभिज्ञता जाहिर की है. साथ ही कहा है कि ग्रामीण कानून को हाथ में नहीं ले सकता. पुलिस अपना काम कर रही है. सजा देना न्यायालय का काम है.

अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में एक दर्जन जख्मी

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखन्नी, पुरुषोत्तमपुर और साखमोहन में हुई मारपीट घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसका इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक फैयाज आलम ने बताया कि सलखन्नी की श्यामनी कुमारी, पुरुषोत्तमपुर के सुरेश महतो, लालबाबू कुमार, लक्ष्मण कुमार, सीता देवी, वहीं दूसरे पक्ष से हरेराम महतो, विष्णुदेव महतो, सुमन कुमार, विभा देवी, छोटेलाल महतो, सविता देवी व सांखमोहन के आजाद कुमार एवं अभिलाषा रानी का सीएचसी में इलाज किया गया है. पुरुषोत्तमपुर में हुई मारपीट करने का कारण भूमि विवाद बताया गया है. इसको लेकर थानाध्यक्ष को दोनों पक्षों ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है