Samastipur News:बुझ गया गरीब किसान के घर का चिराग

थाना क्षेत्र के दिघरा पंचायत स्थित नौआचक गांव में रविवार की दोपहर हुई घटना ने परिवार ही नहीं गांव को सदमे में डाल दिया.

By Ankur kumar | July 14, 2025 6:28 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के दिघरा पंचायत स्थित नौआचक गांव में रविवार की दोपहर हुई घटना ने परिवार ही नहीं गांव को सदमे में डाल दिया. गांव के ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र आयुष कुमार (12) अपने बगल के चाचा को छोड़ने के लिए साइकिल पर पीछे बैठकर गढिया चौक जा रहा था. रास्ते में काल बनकर पिकअप वैन आ रहा था. साइकिल में धक्का मार दिया. जिससे साइकिल चला रहा किशोर सड़क किनारे गिर गया. पीछे बैठा आयुष वहीं पर गिर गया. पिकअप वैन उसे रौंदने हुए चला गया. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई. मृतक बालक के पिता सिक्किम में रह कर काम करते हैं. यहां उसका परिवार चलता था. मृतक दो भाई था. जिसमें यह बड़ा था. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार एवं परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं इस घटना से समाज भी काफी सदमे में है. पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार सुमन सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा बहुत ही मेधावी और पढ़ने में भी काफी तेज था. गांव के ही बेसिक स्कूल में सातवें में पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद से क्षेत्र में काफी तनाव था लेकिन पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, सरपंच आमोद कुमार, अशोक कुमार सहित बुजुर्ग लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है