Samastipur News:कलम की लौ बुझने नहीं दी: राघोपुर के पूर्व हेडमास्टर रिटायरमेंट के बाद भी संवार रहे हैं बच्चों का भविष्य
प्रखंड के शाहपुर में चलने वाले बच्चे के बीच निःशुल्क पाठशाला का दूसरा वर्षगांठ प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर में बच्चे के बीच केक काटकर मनाया गया.
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के शाहपुर में चलने वाले बच्चे के बीच निःशुल्क पाठशाला का दूसरा वर्षगांठ प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर में बच्चे के बीच केक काटकर मनाया गया. बताते चलें कि सेवानिवृत्त शिक्षक हरे कृष्ण ईश्वर ने अपने 66वें जन्मदिन के अवसर पर बच्चे के बीच निःशुल्क पाठशाला खोलकर बच्चें के बीच निःशुल्क शिक्षा दान कर रहे हैं. मध्य विद्यालय राघोपुर से सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रधानाध्यापक हरे कृष्ण ईश्वर अभी भी ससमय स्कूल पहुंच कर बच्चे को शिक्षा दान कर रहे हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों को दे रहे शिक्षा का ज्ञान
वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर ने कहा कि मेरा उद्देश्य इन बच्चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना भी है. उन्होंने कहा कि असहाय व गरीबों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक खजाने में वृद्धि तो होती ही है. मौके पर शिक्षक अरविंद राम, अनिल सिंह, नबो चौधरी, केशव बाबू आदि मौजूद थे.वर्ष 2019 में हुए थे सेवानिवृत्त
मध्य विद्यालय राघोपुर से 31 जनवरी 2019 में सेवानिवृत हो चुके हैं. लेकिन विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखते हुए सेवानिवृत्त होने के बाद भी ससमय स्कूल पहुंच कर बच्चें को शिक्षा दे रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक केशव बाबू ने बताया कि शुरू से ही शिक्षक हरे कृष्ण ईश्वर शिक्षा के क्षेत्र में इनका लगाव रहा है ये सर्वप्रथम 11 मई 1985 को एक शिक्षक के रूप में राजकृत मध्य विद्यालय चांद रोहतास में योगदान दिये. वहीं स्थानांतरण के बाद 15 जुलाई 2003 में मध्य विद्यालय राघोपुर आये. यहां से सेवानिवृत हुए, लेकिन सेवानिवृत होने के बावजूद भी ससमय स्कूल जाते हैं. बच्चे को शिक्षा देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
