Samastipur News:सिख धर्म में सबसे पहली शहादत गुरु अर्जन देवजी की

गुरु अर्जन देवजी का शहीदी दिवस 30 मई को मनाया जायेगा. अखंड पाठ की शुरुआत हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 5:54 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : गुरु अर्जन देवजी का शहीदी दिवस 30 मई को मनाया जायेगा. अखंड पाठ की शुरुआत हुई. समस्तीपुर गुरुद्वारा साहिब में 40 दिवसीय सुखमणि साहिबजी का पाठ प्रतिदिन सिख स्त्री साद संगत के द्वारा किया जा रहा है. गुरु अर्जन देव की रचित वाणी सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ के श्रृंखला का समापन 30 मई को होगा. इसके उपरांत गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार पपिंदर सिंह व हरजीत सिंह ने बताया कि 30 मई को गुरुद्वारा साहिब में अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसमें भाई सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह, परमजीत सिंह, तरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह रॉकी के द्वारा शब्द कीर्तन किया जायेगा. तदुपरांत गुरु के लंगर की अटूट सेवा होगी. गुरुद्वारा परिसर के बाहर छबील (मीठे जल) की भी सेवा होगी. उन्होंने बताया कि गुरु अर्जन देव की शहादत अतुलनीय है. मानवता के सच्चे सेवक धर्म के रक्षक शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी गुरु अर्जन देव सर्वमान्य लोकनायक थे. उन्होंने दिन रात जनता की सेवा में लगाये थे. उनके मन में सभी धर्म के प्रति अथाह सम्मान था. सिख धर्म में सबसे पहली शहादत गुरु अर्जन देव की हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है