Samastipur : लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सितंबर की रैंकिंग में छठे स्थान पर

बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सितंबर की रैंकिंग छठे स्थान पर है.

By DIGVIJAY SINGH | November 11, 2025 10:14 PM

-अगस्त की रैंकिंग में जिला सूबे में आठवें स्थान पर था

समस्तीपुर . बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सितंबर की रैंकिंग छठे स्थान पर है.अगस्त की रैंकिंग में जिला सूबे में आठवें स्थान पर था. सितंबर में जिला दो पायदान ऊपर गया है. विदित हो कि बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सूबे में जुलाई की रैंकिंग में चौथे स्थान पर था, वहीं जून की रैंकिंग में जिला सूबे में सातवें स्थान पर था, मई की रैंकिंग में नवें स्थान पर था. अप्रैल की रैंकिंग में 11वें स्थान पर था. वहीं फरवरी की रैंकिंग में जिला सूबे में नौंवे स्थान पर तथा जनवरी की रैंकिंग में जिला सूबे में सातवें स्थान पर था. जनवरी में जिला को 89.85 अंक मिला था. फरवरी में जिला दो रैंक नीचे खिसक गया था. मार्च में जिला सूबें में आठवें स्थान पर था. विदित हो कि कार्य की उपलब्धियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है.इसके लिये मापदंड तय किये गये हैं.जिलों में कार्य निष्पादन का सर्विस प्लस एप्लीकेशन से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य संगत आंकड़ों सहित मापदंडों के आधार पर सूबे में जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है. इसी आधार पर सितंबर 2025 की रैंकिंग में जिला राज्य में छठे स्थान पर रहा. समीक्षित माह तक 98.52 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया है. जिले को अगस्त में 89.56 अंक मिले हैं. 01 जनवरी 2022 से समीक्षित माह तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 7556485 है. 01 जनवरी 2022 से प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध समीक्षित माह तक निष्पादित आवेदनों की संख्या 3423690 है. समीक्षित माह में निष्पादित आवेदनों की संख्या 379590 है. नियत समय के भीतर 374064 आवेदनों का निष्पादन हुआ है. नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत 98.54 रहा. समीक्षित माह में नियत समय सीमा के बाद निष्पादित आवेदनों की संख्या 5526 है.समीक्षित माह में सत्यापित किये गये प्रमाण पत्रों की संख्या 177 है. समीक्षित माह तक प्राप्त अपीलों की संख्या 34863 है. शत-प्रतिशत अपीलों का निष्पादन किया गया है. प्रारंभ से समीक्षित माह तक शास्ति अधिरोपित की राशि 402500 रुपये हैं. कुल राशि की वसूली की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है