Samastipur News:जिला प्रशासन ने की मांगों की अनदेखी, अभाविप करेगा आंदोलन

अभाविप समस्तीपुर नगर की बैठक नगर मंत्री शुभम कुमार के अध्यक्षता में हुई.

By Ankur kumar | June 15, 2025 6:30 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : अभाविप समस्तीपुर नगर की बैठक नगर मंत्री शुभम कुमार के अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से स्थापना दिवस, पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं को लेकर आंदोलन, विभिन्न महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन प्रारंभ करने पर चर्चा हुई. प्रांत सहमंत्री श्री अनुपम कुमार झा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी का 9 जुलाई को स्थापना दिवस है. इस दिन को विद्यार्थी परिषद् छात्र दिवस के रूप में मनायेगी. एक सप्ताह तक विभिन्न प्रकार रचनात्मक, सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं वैचारिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक छात्र तक संगठन के विचारों को पहुंचाया जायेगा. साथ ही परिषद् के द्वारा विगत दिनों पटेल मैदान में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन से मांग किया गया था परन्तु कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. इस अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् इस महीने सभी महाविद्यालय में शैक्षणिक सर्वेक्षण अभियान चलाकर समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपेगी. पटेल मैदान मॉर्निंग वॉक करनेवालों से भरे रहते हैं, पर सुविधाओं को लेकर उन्हें निराश होना पड़ता है. मॉर्निंग वॉकर्स को यहां पेयजल और शौचालय की समस्या का हर दिन सामना करना पड़ता है. यूरिनल की भी व्यवस्था न होने से सुबह घूमने आने वालों को बड़ी परेशानी होती है. बैठक में सिंटू पांडेय, सुशांत यादव, शुभम कुमार, कमलेश कुमार, निक्कू आर्या, अजय प्रताप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है