Samastipur News:दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे : विधायक

प्रखंड के मदुदाबाद में रविवार को मृत छात्रा के परिजनों से विधायक राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की.

By Ankur kumar | December 7, 2025 6:51 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मदुदाबाद में रविवार को मृत छात्रा के परिजनों से विधायक राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने घटना की जानकारी प्राप्त की. परिजनों को सांत्वना देते हुए विधायक ने कहा कि घटना के दोषी किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं निर्दोष फंसने नहीं चाहिए. घटना की निंदा करते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से मामले की जांच की जा रही है. इस क्रम में विधायक ने पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्वजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. गौरततब है कि बीते दिनों एक छात्रा ने मनचलों की हरकतों से तंग आकर मदुदाबाद में खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया था. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा नेता अविनाश झा, रालोमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू, रकटू सहनी, राम बहाल सहनी, बालेश्वर सहनी, अवधेश सहनी, वकील सहनी, विपिन सहनी, रंजीत सहनी, पैक्स अध्यक्ष सुबोध राय, लूटन सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है