Samastipur News:शहर से लेकर, ताजपुर, मुसरीधरारी तक को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

अतिक्रमण के कारण शहर की तमाम सड़कें लगातार सिकुड़ती जा रही है. पूर्व में भी कई बार अतिक्रमण हटाने के लेकर अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:07 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : अतिक्रमण के कारण शहर की तमाम सड़कें लगातार सिकुड़ती जा रही है. पूर्व में भी कई बार अतिक्रमण हटाने के लेकर अभियान चलाया गया. अतिक्रमण खाली भी कराया गया लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वही पुरानी स्थिति बन गयी है. शहर की मुख्य सड़क सहित सभी सड़कें, गली मोहल्लों तक की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इतना ही नहीं शहर से गुजरने वाली एनएच 322 पर भी अतिक्रमणकारी दोनों ओर काबिज हो चुके हैं. यहीं स्थिति मुसरीघरारी से लेकर ताजपुर बाजार तक की है. शहर के आदर्शनगर मोहल्ला की सड़क को दोनों से स्थायी रूप से अतिक्रमित कर लिया गया है. मोहनपुर रोड में एनएच 322 पर दोनों ओर वाहनों की पार्किंग व अस्थायी अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रही है. वहीं शहर में जाम की भीषण समस्या बनी है. ट्रैफिक व्यवस्था अतिक्रमण के कारण पूरी तरह प्रभावित है. स्टेशन रोड, स्टेशन चौक की स्थिति तो बहुत ही दयनीय है. गोला रोड, मारबाड़ी, मगरदही घाट, मथुरापुर घाट, ताजपुर रोड, कचहरी रोड सहित शहर की सभी सड़कों का अतिक्रमण ही अतिक्रमण है. रही सही कसर सड़क पर ठेला लगाकर दुकादारी करने वाले पूरी कर देते हैं.

अतिक्रमण हटाने लिये टीम गठित, होगी हैवी फाइन व एफआइआर

अतिक्रमण के कारण जाम के साथ-साथ लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं. अतिक्रमणकारी सड़क पर पूरी तरह अपना अधिकार जमा बैठे हैं, अगर गलती से उनके सामान में वाहन, बाइक आदि सट जाये तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.इतना ही नहीं मगरदही पुल पर भी अस्थायी दुकानें सजने से आवाजाही में लोगों को परेशानी होती है. विदित हो शहर में बड़ी-बड़ी दुकानें, प्रतिष्ठान व छोटे-छोटे मॉल बन गये हैं. कई होटल व रेस्टोरेंट बन गये हैं, जिनके पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग करते हैं, इससे पर जाम की समस्या बनी रहती है.

हर जगहों को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

पूर्व में मगरदही घाट सहित सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन इन दिनों शहर में फिर से अतिक्रमण का दायरा बढ़ गया है. अतिक्रमण को हटाने के लिये टीम गठित की गयी है. इसी सप्ताह से कार्रवाई शुरू की जायेगी. अतिक्रमण को लेकर बड़ी योजना है. शहर के हर दिशा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. मुसरीघरारी से लेकर ताजपुर तक से अतिक्रमण हटाया जायेगा. छोटे-छोटे क्षेत्रों में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी. फाइन के साथ-साथ एफआईआर भी होगी. स्टेशन रोड में दुकानदारों के साथ 6 मई 2025 काे बैठक बुलायी गयी है. स्वेच्छा अतिक्रमण नहीं हटाने पर हैवी फाइन और दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

दिलीप कुमार, सदर एसडीओ, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है