Samastipur News:प्रभारी एचएम को बीइओ ने किया तलब

22 दिसंबर को अपराह्न 3:30 बजे सभी अभिलेखों सहित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जांच के लिए बीआरसी कार्यालय में बुलाया है

By Ankur kumar | December 21, 2025 6:54 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रभात खबर समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर प्राथमिक विद्यालय उर्दू आलमपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हेना प्रवीण को बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने पत्र देकर आगामी 22 दिसंबर को अपराह्न 3:30 बजे सभी अभिलेखों सहित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जांच के लिए बीआरसी कार्यालय में बुलाया है. जिसमें कहा गया है कि विगत दिनों अखबारों में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण दें. पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि गत 15 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आपको नामित किया गया था. पर आपके आईडी पर सोनी कुमारी प्रशिक्षण में भाग लेने गई थी. जिसे चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई. विद्यालय में हाजिरी बनाकर गायब रहना, 11 वर्षों के बाद योगदान करना आदि गंभीर आरोप है. आपको निर्देश दिया जाता है कि प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने का कारण सहित सभी स्पष्टीकरण के साथ दिनांक 22 दिसंबर को अपराह्न 3:30 बजे आप स्वयं सभी अभिलेख यथा सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, टीईटी अंक पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड की मूल प्रति और छाया प्रति के साथ अधो हस्ताक्षरित के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. अनुपस्थित रहने पर माना जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है