Samastipur News:योजनाओं को अंतिम लोगों तक पहुंचाना लक्ष्य : रणधीर

प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के समुचित संचालन के लिए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया.

By PREM KUMAR | May 14, 2025 10:46 PM

Samastipur News:पूसा : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के समुचित संचालन के लिए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ रवीश कुमार रवि ने की. इस दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को कतार में खड़े अंतिम लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य होता है. इस कार्य में सम्मानित सभी सदस्यों की महती भूमिका है. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्य मुख्य रूप से विकास योजनाओं की निगरानी, क्रियान्वयन और समन्वय से संबंधित हैं. यह समिति स्थानीय स्तर पर विभिन्न विकास कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मौके पर उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रमुख रविता तिवारी, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है